Before you begin ...

About this survey

                     BIAL Foundation Funded Indo-UK (BHU-BUL) Collaborative Research on

 

 

                       

               Attending mindfully: A psychophysiology study of sensory processing in meditators

This Survey is a part of the above research project jointly conducted by  Prof. Veena Kumari (Lead Investigator in UK), Director, Centre for Cognitive Neuroscience, Brunel University London and Prof. Rakesh Pandey (Principal Investigator in India), Banaras Hindu University, India.

यह सर्वेक्षण ऊपर दिए गए  शोधकार्य (रिसर्च)  का एक हिस्सा है और प्रोफेसर वीना कुमारी (मुख्य शोधकर्ता, यूके), निदेशक, सेंटर फॉर कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस, ब्रुनेल यूनिवर्सिटी लंदन और प्रो राकेश पांडेय  (मुख्य शोधकर्ता, भारत), काशी हिंदू विश्वविद्यालय, द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

This survey is being conducted by Indian research team, coordinated by Prof. Rakesh Pandey.

यह सर्वेक्षण भारतीय शोध दल (रिसर्च टीम) द्वारा प्रो राकेश पांडेय के नेतृत्व में किया जा रहा है।

Dr. Meenakshi Shukla (Collaborator) Magadh University, Bodhgaya and Vishnukant Tripathi (Research Fellow) are providing support for the India part of the study.

डॉ. मीनाक्षी शुक्ला (सहयोगी) मगध विश्वविद्यालय, बोधगया और विष्णुकांत त्रिपाठी (शोध विद्यार्थी) अध्ययन के भारतीय हिस्से के लिए सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

You are invited to participate in this international collaborative research study between Banaras Hindu University Varanasi, India and Brunel University London, London, UK. This study has been reviewed and approved by the College of Health and Life Sciences Research Ethics Committee, Brunel University London, London UK and the Ethics Committee, Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi, India.

आपको इस अंतर्राष्ट्रीय शोधकार्य (रिसर्च) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है जो कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (भारत) और ब्रूनेल विश्वविद्यालय लंदन, लंदन (यूके) के बीच परस्पर सहयोग से किया जा रहा है। कॉलेज ऑफ हेल्थ एंड लाइफ साइंसेज रिसर्च एथिक्स कमिटी, ब्रूनेल विश्वविद्यालय लंदन, लंदन यूके और आचार समिति, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, भारत द्वारा इस शोधकार्य (रिसर्च) की समीक्षा के बाद इसे किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

You are about to complete a questionnaire investigating how you perceive and react to your environment, emotions and bodily sensations, and how mindfulness meditation may affect these processes. The questionnaire consists of some general questions about your background, household circumstances, general well-being and how you feel at the moment. It will take around 40 minutes of your time. The data is being collected from the healthy general population in between the ages 18 and 60 years.

आप एक प्रश्नावली भरने वाले हैं जिसका उद्देश्य यह जांचना है कि आप अपने वातावरण, भावनाओं और शारीरिक संवेदनाओं के प्रति कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, और इन प्रक्रियाओं को माइंडफुलनेस ध्यान कैसे प्रभावित कर सकता है। इस प्रश्नावली में आपकी पृष्ठभूमि (जैसे, आयु, लिंग, भाषा, इत्यादि), घरेलू या पारिवारिक परिस्थितियों, सामान्य स्वास्थ्य एवं खुशहाली, और आपके इस समय के अनुभव से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न हैं। इसमें आपका लगभग 40 मिनट समय लगेगा। इस अध्ययन में 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ आम नागरिकों से आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं। 

The participation is completely voluntary. If you decide to take part, you are still free to withdraw at any time up until you finish the study by simply stopping the questionnaire. It is not possible to withdraw your data once it has been anonymised as we cannot identify your data.

इस अध्ययन में आपकी सहभागिता पूर्णतः स्वैच्छिक है। यदि आप इस अध्ययन में भाग लेने का निर्णय लेते हैं, तब भी आप उत्तर देना बन्द कर के किसी भी समय अपनी प्रतिभागिता वापस लेने के लिए स्वतंत्र हैं, जब तक कि आपने अध्ययन पूरा न कर लिया हो। आपके द्वारा दी गयी जानकारी से आपकी पहचान को अलग कर दिए जाने के बाद आपके लिए स्वयं को अध्ययन से अलग कर पाना संभव नहीं होगा क्योंकि हम आपके आंकड़ों की पहचान नहीं कर पाएंगे।

All information which is collected about you during the course of the research will be kept strictly confidential. No identifying information will be retained following testing. The research data will be coded (for anonymity) and then analysed by the researcher(s) before being reported. The anonymised data will be used primarily for scientific research they maybe reported at a conference or in a scientific journal and may also be used for a Ph.D. dissertation/Postgraduate final year project. The anonymised research data may also be shared with other researchers for further analysis, but at no point will any uniquely identifiable data be shared. If you take part in this research, you can obtain a copy of the publication by contacting the researcher.

इस शोध के दौरान आपके विषय में प्राप्त की गयी सभी जानकारियाँ अत्यंत गोपनीय रखी जाएँगी। परीक्षण पूरा करने के बाद आपकी पहचान-सम्बन्धी कोई भी जानकारी नहीं रखी जाएगी। इस शोध में प्राप्त शोध आंकड़ों की पहचान को गोपनीय रखने के लिए उसे गुप्त आंकिक नाम दे दिया जाएगा और उस पर आधारित शोध विवरण प्रस्तुत करने  से पहले शोधकर्ता/शोधकर्ताओं द्वारा उसका विश्लेषण किया जाएगा। इन नाम या पहचान रहित आंकड़ों का उपयोग मुख्य रूप से वैज्ञानिक शोध के लिए किया जायेगा और उनका विवरण किसी शोध-सम्मलेन या वैज्ञानिक शोध-पत्रिका में प्रस्तुत किया जा सकता है और साथ ही इसका उपयोग किसी पीएच.डी. शोध-प्रबंध/परास्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के शोध परियोजना के लिए भी किया जा सकता है। इन नाम या पहचान रहित आंकड़ों का अधिक विस्तार से विश्लेषण करने के लिए इन्हें दूसरे शोधकर्ताओं से भी साझा किया जा सकता है, परन्तु किसी भी समय विशिष्ठ पहचान-सम्बन्धी कोई भी जानकारी साझा नहीं की जाएगी। यदि आप इस शोध में भाग लेते/लेती हैं तो आप इस शोध से सम्बंधित प्रकाशन की प्रति शोधकर्ता से संपर्क कर के प्राप्त कर सकते/सकती हैं।

If you have any question, any difficulty in understanding any question in any segment of this survey or need further information or clarification, please contact the researchers mentioned below.

यदि आपके मन में कोई सवाल है, या इस सर्वेक्षण के किसी भी हिस्से या प्रश्न को समझने में कोई कठिनाई हो रही है या अधिक जानकारी या स्पष्टीकरण की आवश्यकता है, तो नीचे उल्लेख किए गए शोधकर्ताओं से संपर्क करें।

We have already sent you Participant Information Sheet of the study. If you have not read it, then please read it by clicking on link provided below. If you have already read the participant information sheet then you can directly start the survey by clicking "Click this button to start survey" button given at the bottom of this page, which will lead you to the first question of the survey that asks about you language preference. After this page you will see the Consent Form and related questions as mentioned in the participant information sheet and if you agree to take part in this study brief information about how to comfortably complete this survey will come.
हमने आपको इस अध्ययन के प्रतिभागी सूचना पत्र को पहले ही भेज दिया था। अगर आपने इसे नहीं पढ़ा है, तो कृपया आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इसे पढें। यदि आपने पहले ही प्रतिभागी सूचना पत्र को पढ़ लिया है तो आप इस पृष्ठ पर नीचे दिए गए "Click this button to start survey " बटन पर क्लिक कर सीधे ही सर्वेक्षण को प्रारम्भ कर सकते हैं, जो कि आपको इस सर्वेक्षण के पहले प्रश्न पर ले जायेगा जिसमें आपकी सर्वेक्षण को भरने की भाषा के बारे में पूछा गया है।  इस पृष्ठ के बाद, जैसा कि प्रतिभागी सूचना पत्र में बताया गया था, सहमति पत्र और उससे सम्बंधित प्रश्न आयेंगे और यदि आप इस शोधकार्य में भाग लेने के लिए सहमति देते हैं तो इस सर्वेक्षण को पूरा करने में सुविधा के लिए महत्वपूर्ण सूचना आयेगी।  

 

Contact information

Information about this study:

For General Information and query related to survey contact:

सामान्य जानकारी एवं सर्वेक्षण के सम्बन्ध में पूछताछ के लिए संपर्क करें :

Dr. Meenakshi Shukla
Assistant Professor
Department of Psychology
Magadh University, Bodhygaya, Gaya, Bihar
email: meenakshi_shukla@hotmail.com

डॉ. मीनाक्षी शुक्ला
सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर)
मनोविज्ञान विभाग
मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, गया, बिहार
ईमेल: meenakshi_shukla@hotmail.com

Vishnukant Tripathi
Research Scholar 
Department of Psychology
Banaras Hindu University Varanasi, UP 221005
email: vishnukant.tripathi15@bhu.ac.in
Phone No: 8074661252

विष्णुकांत त्रिपाठी 
शोध विद्यार्थी 
मनोविज्ञान विभाग 
काशी हिन्दू  विश्वविद्यालय वाराणसी 221005 
फोन नंबर: 8074661252
ईमेल: tvishnukant@outlook.com


For querries related to your participation in the research:

इस  सर्वेक्षण में भागीदारी से सम्बंधित प्रश्नों हेतुः

Prof Rakesh Pandey
Principal Investigator (INDO-UK Collaborative Research)
Department of Psychology
Banaras Hindu University Varanasi, UP 221005
Email: pandeyr@bhu.ac.in

प्रो. राकेश पाण्डेय 
मुख्य शोधकर्ता (भारत-यूके सहयोगात्मक अनुसंधान)
मनोविज्ञान विभाग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, यूपी 221005
ईमेल: pandeyr@bhu.ac.in


Contact email: bialmeditationproject@gmail.com

Important technical requirements for your computer

You seem to use the following browser (version number in brackets): unknown browser ( n/a )
You need to use a different browser for this study
Please use another browser. Use Chrome or Firefox


Important data protection information

When you start, this survey will store your answers, your internet address, and browser information on the PsyToolkit server.The responsibility for this survey rests entirely with the researcher(s) listed above. Click here if you do not want to participate now.